बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखना में एसडीओ भूप सिंह ओर लखना JE कन्हैया लाल ओर JE ढकाताल शिवेंद्र सिंह के द्वारा लखना कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बकाया दरों को बिल जमा करने की अपील की गई और जो लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए उन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।