Chhath Puja has started. Today Kharna will be celebrated. Let's know what happens, kharna and fasting method. So first let's tell you what to eat. On the second day, fasting for Kartik Shukla Panchami fasting throughout the day, they eat in the evening. This is called kharna. This day is also known as Lohanda
छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. आज खरना मनाया जाएगा. आइए जानते हैं क्या होता है खरना और व्रत विधि. तो पहले आपको बताते है कि क्या है खरना. दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पंचमी को व्रतधारी दिनभर उपवास रखने के बाद शाम को भोजन करते हैं. इसे खरना कहा जाता है. लोहंडा के नाम से भी इस दिन को जाना जाता है
#ChhathPuja2020 #Kharna #oneindiahindi