World toilet day 2020: Swachchh Bharat Mission के लिए ये दिन कितना है अहम, समझिए | वनइंडिया हिंदी

Views 1

World Toilet Organization was founded on 19 November 2001 and the inaugural World Toilet Summit was held on the same day, the first global summit of its kind. We recognised the need for an international day to draw global attention to the sanitation crisis – and so we established World Toilet Day. NGOs, the private sector, civil society organisations and the international community joined in to mark the global day.

आज विश्व शौचालय दिवस है। इस दिवस को मनाने की शुरुआत विश्व शौचालय संगठन द्वारा वर्ष 2001 में की गई थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2013 में इसे अधिकारिक तौर पर विश्व शौचालय दिवस घोषित किया गया। शौचालय जीवन को बचाते हैं। ये विभिन्न बीमारियों के प्रसार को रोकने में मदद करते हैं। विश्व शौचालय दिवस वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने हेतु प्रेरित करने वाला एक महत्वपूर्ण दिवस है। विश्व में सभी लोगों को 2030 तक शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाना संयुक्त राष्ट्र के छह सतत विकास लक्ष्यों का हिस्सा है। संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों में सबको शुद्ध पेयजल और स्वच्छता की सुविधा उलब्ध कराने का लक्ष्य भी रखा गया है।


#WorldToiletDay2020 #SwachchhBharatMission #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS