लखीमपुर खीरी: पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरन्तर की जा रही है। इसी क्रम में खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत अपराध से अर्जित की गई संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही निरन्तर रूप से की जा रही है। थाना धौरहरा पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शातिर अपराधी मनीराम उर्फ मन्नी पुत्र हरद्वारी नि0 गुदरिया थाना धौरहरा खीरी के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस दौरान अभियुक्त मनीराम द्वारा अपराध से अर्जित की गई 27 लाख रु. से अधिक की सम्पत्ति जब्त की गई है। जिसमें 2 मंजिला मकान तथा 0.283 हेक्टेयर भूमि आदि शामिल है।