On Tuesday evening, Karachi Kings defeated Lahore Qalandars by five wickets in the summit clash at the National Stadium to win their maiden PSL title. Kings chased down the target of 135 riding on Babar Azam’s unbeaten 49-ball 63. Following this, Kings owner Salman Iqbal presented an apartment in his real estate development project to each of the cricketers of the team. The same was revealed by a Pakistan journalist Omar R Quraishi.
पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीतने के बाद कराची किंग्स ने बड़ा एलान किया है. कराची किंग्स फ्रेंचाइजी के मालिक ने ये घोषणा की है कि सभी खिलाड़ियों को एक-एक फ़्लैट दिया जाएगा. इनाम के तौर पर कराची किंग्स के खिलाड़ी को अब रहने के लिए फ़्लैट मिलेगा. कराची किंग्स के मालिक ने खुद इस बात की घोषणा की है. पाकिस्तान के पत्रकार उमर आर कुरैशी ने बताया कि किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने एक रियल स्टेट प्रोजेक्ट में से हर खिलाड़ी को एक अपार्टमेंट देने की घोषणा की है. कुरैशी ने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा, "कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने पीएसएल जीतने वाली कराची किंग्स के हर खिलाड़ी को एक अपार्टमेंट देने को घोषणा की है."
#KarachiKings #SalmanIqbal #PSL2020