भोपाल: 19 नवंबर, भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में आज एक आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस की टीम पर कुछ महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर हमला कर दिया| जिससे पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए हल्का बलप्रयोग करना पड़ा। पुलिस सूत्रों के अनुसार काफी मशक्कत के बाद आखिरकार स्थानीय अमन कॉलोनी निवासी ईरानी डेरे से रिजवान नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस पर लाठी और डंडों से हमला करने के अलावा मिर्ची पावडर और पत्थर फेंके। पुलिस ने आत्म रक्षा के लिए चार पांच राउंड हवाई फायर भी किए।