Corona is wreaking havoc in Ahmedabad, Gujarat once again, amid growing Corona cases, the Gujarat government and the Ahmedabad Municipal Corporation have decided to re-impose curfew in the city. Curfew will remain in the city from 9 am to 6 am. Curfew rules will be applicable in the city from today till the next order comes. Corona infection is increasing in some cities of Gujarat after the Deepawali and New Year festival. Due to this, night curfew has been implemented in Ahmedabad from today.
गुजरात के अहमदाबाद में एक बार फिर से कोरोना कहर बरपा रहा है,कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात सरकार और अहमदाबाद नगर निगम ने शहर में फिर से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. शहर में रात नौ बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. अगला आदेश आने तक शहर में आज से कर्फ्यू का नियम लागू रहेगा.दीपावली व नववर्ष त्योहार के बाद गुजरात के कुछ शहरों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते अहमदाबाद में आज से नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है।
#Coronavirus #Ahmedabad #Gujarat