The invoices of those who did not wear masks are being cut at the Delhi-Noida border. But surprisingly, even after the announcement by Chief Minister Arvind Kejriwal, an invoice of Rs. 500 and not of those who did not wear masks is being cut. When Delhi Policemen were talked about, they said that the notification has not come yet. Only after notification, an invoice of 2 thousand will be deducted.
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काटा जा रहा है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद भी मास्क नहीं पहनने वालों का 2000 का नहीं बल्कि 500 रुपये का ही चालान काटा जा रहा है. इस बारे में जब दिल्ली पुलिसकर्मियों से बात की गई तो उनका कहना है कि अभी तक नोटिफिकेशन नहीं आया है. नोटिफिकेशन के बाद ही 2 हजार का चालान काटा जाएगा.
#Delhi #Coronavirus #MaskPenalty