लखीमपुर खीरी:-महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत इंटर की छात्रा स्नेहा गुप्ता को 1 दिन के लिए मैगलगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है। स्नेहा, बाबे के इंटर कॉलेज की छात्रा है। थाने की जिम्मेदारी संभालते ही स्नेहा ने स्टाफ से परिचय प्राप्त कर वाहन चेकिंग करने के आदेश दिए। साथ ही महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए प्रत्येक फरियादी को न्याय दिलाने पर जोर दिया।