ICC on Thursday announced changes to the ICC World Test Championship points system that was amended due to the COVID-19 pandemic. According to the new system, Australia jump past India to claim the top position.The Board approved a recommendation from the ICC Cricket Committee, headed by Anil Kumble, to change the competition terms for the event to determine how series affected by the global pandemic are accounted for on the points table.
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जहां 27 नवंबर से टीम ने अपने अभियान का आगाज करेगी, 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, ये टेस्ट सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप के तहत ही खेली जाएगी, जब से टेस्ट चैंपियनशीप शुरु हुई टीम इंडिया ने इसमे शानदार खेल दिखाया है और लगातार प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई थी, लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बदलाव किया है, इसके बाद अब अंक तालिका में जोरदार बदलाव हुआ है, बुधवार तक जो ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर थी वह पहले जबकि टॉप पर चल रही भारतीय टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है, गुरुवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से नए नियम के तहत बदलाव किए गए।
#ICCTestChampioship #Australia #India