अयोध्या: जनपद में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन,मिशन शक्ति” के तहत विश्व बाल दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानो पर स्कूल की छात्राओं को बनाया गया "एक दिन का थानेदार। विश्व बाल दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानो में बालिकाओं/छात्राओ को “एक दिन का थानेदार” नियुक्त किया गया। इस दौरान छात्राओं द्वारा थाने पर आने वाली आम जनता की शिकायतों/समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु संबन्धित को आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए। थानेदार/छात्राओं द्वारा थाने के अभिलेखों की जानकारी ली गयी। थाने का थानेदार बनाए जाने पर बालिकाओं में काफी उत्साह दिखा और पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा,छात्राएं जनपद पुलिस के साथ कार्य करके काफी उत्साहित रहीं व पुलिस द्वारा किये गये विश्व बाल दिवस कार्यक्रम के लिए अयोध्या पुलिस को धन्यवाद दिया।