कानपुर: वर्ल्ड चिल्ड्रन डे के अवसर पर थाना मूलगंज कानपुर नगर में "एक दिन थानेदार" के तहत शीलिंग हाउस स्कूल की छात्रा कुमारी अंशिका अग्रवाल निवासी खोया बाजार थाना मूलगंज प्रभारी बनाया गया। मूलगंज थाना प्रभारी ने छात्रा को दी जानकारी।