Virender Sehwag is known for his hard-hitting statements on cricketers and their performances, but the former India batsman seemed to have pushed it a little too far with his remark about Glenn Maxwell. Listing his five flops of the recently-concluded IPL 2020 Sehwag referred to Maxwell as a 10 crore cheerleader who was on a highly-paid vacation.
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने आईपीएल 2020 की नीलामी में 10 करोड़ 75 लाख रूपये की कीमत में खरीदा था. हालांकि मैक्सवेल का प्रदर्शन 1 करोड़ रूपये लायक भी नहीं रहा था. पंजाब के फैंस को मैक्सवेल ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कुल 13 मैच खेले थे जिसमे उन्होंने 15.42 की मामूली औसत के साथ कुल 108 रन बनाए थे.
#IPL2020 #VirenderSehwag #GlennMaxwell