MP from Hyderabad and President of AIMIM Asaduddin Owaisi has once again attacked the RSS. Owaisi has said that the Sangh does not want Muslims to enter the politics of the country and sit in the Parliament or the Legislative Assemblies. He tweeted, Hindutva is based on the lie that only one community should have all the political power and Muslims should have no right to participate in politics. Watch video,
हैदराबाद से सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर RSS पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा है कि संघ नहीं चाहता है कि मुस्लिम भी देश की राजनीति में आएं और संसद या विधानसभाओं में बैठें. उन्होंने ट्वीट किया है, हिंदुत्व इस झूठ पर बना है कि केवल एक समुदाय के पास सभी राजनीतिक शक्ति होनी चाहिए और मुसलमानों को राजनीति में भाग लेने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए.देखें वीडियो
#AsaduddinOwaisi #RSS #OwaisiAttacksRSS