डीएम ने धान क्रय केंद्रों का किया निरिक्षण, इस वजह से चढ़ा डीएम का पारा

Patrika 2020-11-21

Views 7

डीएम ने धान क्रय केंद्रों का किया निरिक्षण, इस वजह से चढ़ा डीएम का पारा
#Dm ne kiya #dhan kendro ka #nirikshan #dm ka chadha para
कन्नौज में डीएम ने धान खरीद कई केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्रों पर खामियों को देखते हुए डीएम ने तिर्वा पीएसएफ केंद्र प्रभारी ब्रजेश चंद्र व खड़िनी के किसान सेवा सहकारी समिति में पीसीएफ खरीद केंद्र के प्रभारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए बताते चले कि डीएम राकेश कुमार मिश्र ने सीडीओ आरएन सिंह के साथ जिले के कई धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। तिर्वा मंडी में एक सप्ताह पहले खुले सहकारी समिति के केंद्र पर सिर्फ 30 क्विंटल धान की खरीद देख डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने केंद्र प्रभारी बृजेश चंद्र को फटकार लगा दी। एसडीएम जयकरन को निलंबन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंडी में टिन शेड के अंदर व्यापारियों का अनाज रखा देख डीएम ने व्यापारियों व मंडी कर्मचारियों को फटकार लगा दी। यहां सरकारी धान रखने के लिए कहा। व्यापारियों के टिन शेड खाली न करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि खरीद के दौरान किसानों को परेशान न किया जाए। इस मौके पर डिप्टी आरएमओ समरेंद्र प्रताप सिंह समेत कई अफसर व कर्मी मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS