4 वर्षीय बच्ची का अपहरण करने वाला अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

Patrika 2020-11-21

Views 9

4 वर्षीय बच्ची का अपहरण करने वाला अपराधी पुलिस की गिरफ्त में
#4 saal ki bacchi ka #Apharan #karnewaala #hua giraftar
कन्नौज के एक गांव में अधेड़ ने 4 साल की एक बच्ची का अपहरण कर लिया। परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को दूसरे गांव के एक शराब के ठेके के बाहर से बरामद किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। कन्नौज क्षेत्र के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र कर गढ़िया कछपुरा गांव के रामलखन की 4 वर्षीय बेटी को गांव के ही नन्हे ने बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया। वह बच्ची को लेकर कहीं भागने की फिराक में था। इसी बीसह उसने दूसरे गांव के शराब की दुकान से शराब खरीद कर पी ली और नशे में वहीं गिर पड़ा। किसी तरह बच्ची को ढूंढते हुये परिजन वहां पहुंच गये। बच्ची को नन्हे से छीन परिजन उसे कोतवाली ले आये। राम लखन की तहरीर पर पुलिस ने अपहरणकर्ता नन्हे को हिरासत में ले लिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS