Sakshi Dhoni celebrated her 32nd birthday on Thursday. On this occasion, the Chennai Super Kings had a conversation with her where she revealed many unknown facts about the former Indian cricketer. She revealed that she is the only person who can upset and provoke her husband.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी की पत्नी साक्षी धौनी ने अपने 32वें जन्मदिन पर गहरे राज को बेनकाब किया। सबसे पहला राज तो यह है कि कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धौनी को भी गुस्सा आता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि धौनी अपना गुस्सा कहां उतारते हैं। साक्षी ने यह सब बातें चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल पेज पर कीं।सीएसके ने साक्षी का यह वीडियो अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है। साक्षी वीडियो में कहती हैं, वह इकलौती ऐसी शख्स हैं, जो एमएस को परेशान कर सकती हैं।
#MSDhoni #SakshiDhoni #CSKCaptain