एक दिन की थाना प्रभारी बनी 2019 की आल इंडिया टॉपर करिश्मा अरोरा

Patrika 2020-11-22

Views 53

जनपद मुजफ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर 2019 की इंटर मीडिएट की टॉपर छात्रा करिश्मा अरोरा को थाना नगर कोतवाली में 1 दिन की थाना प्रभारी बनाई गई है 1 दिन की थाना प्रभारी बनाए जाने के बाद करिश्मा अरोरा कोतवाली में पहुंची जहां उसने थाने के पूरे स्टाफ से मुलाकात की और उसके बाद जन सुनवाई के लिए बैठ गई इस दौरान करिश्मा अरोरा ने कई लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने का भी निर्देश दिए इस दौरान करिश्मा अरोरा ने थाने के कार्यालय मुंशी कार्यालय से लेकर थाना कैंपस और मैस का भी निरीक्षण किया इस दौरान एसपी सिटी सतपाल अंतिल नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान सहित थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा जिसके बाद 1 दिन की थाना प्रभारी करिश्मा अरोरा पुलिस बल के साथ शिव चौक पहुंची जहां उसके द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई और फिर भगत सिंह रोड से पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च करते हुए एक ज्वेलर्स के यहां पहुंच कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की और फिर वापिस कोतवाली पहुंची इस दौरान करिश्मा अरोरा ने पुलिस विभाग की बारीकियों को समझा कि किस तरह फरियादियों की समस्याएं सुनी जाती है पुलिस की जो छवि समाज में बताई जाती है वास्तव में वह छवि एक मित्र पुलिस की भी है हालांकि उन्होंने पुलिस विभाग में नौकरी करने से पूरी तरह से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उसने अभी पुलिस विभाग में जाने संबंधित कोई निर्णय नहीं लिया बस केवल पुलिस की कार्यप्रणाली व्यवहार को जानने के लिए उसने यह अनुभव लिया है उसने कहा कि उसे बहुत अच्छा लग रहा है कि वह पुलिस अधिकारियों के बीच रहकर कुछ सीखने का प्रयास कर रही है गौरतलब है कि जानसठ बस स्टैंड के निकट रहने वाले उद्यमी मनोज अरोरा की बेटी करिश्मा अरोरा पिछले वर्ष यानी 2019 में एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा थी जिसने 2019 इंटरमीडिएट की सी बी एस सी की परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप करके मुजफ्फरनगर का ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन करने का काम किया था l इस दौरान एक दिन की थाना प्रभारी करिश्मा अरोरा ने पत्रकारों से बात चीत करते हुए बताया कि आज वह बहुत खुश है कि उसे आज एक दिन की कोतवाली प्रभारी बनाया गया है उसने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि उसे मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सम्मान दिया गया है करिश्मा अरोरा भविष्य में अपनी हॉबीज कत्थक नृत्य और साइकोलॉजी के साथ डॉक्टरेट करना चाहती है करिश्मा अरोरा ने कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस का आज का व्यवहार देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई है मुजफ्फरनगर पुलिस थाना शहर कोतवाली पुलिस का व्यवहार बहुत ही अच्छा है और सभी लोगों ने बहुत मान सम्मान दिया है करिश्मा अरोरा ने एसपी सिटी सतपाल आंतिल की भी जमकर तारीफ की है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS