IAS टीना डाबी को लेकर हिंदू महासभा ने कही यह बात
#IAS teena Dabi ko lekar #Hindu Mahasabha ne kahi Yah baat
मेरठ। सिविल सर्विस 2015 की टॉपर रही टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। टीना डाबी की शादी का हिंदू महासभा ने पहले भी विरोध करते हुए इसे लव जिहाद बताया था। आज जब उनके और उनके पति अतहर आमिर के रिश्ते तलाक के कगार पर पहुंच गए है तो फिर से हिंदू महासभा मुखर हो गई है। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि जिस समय दोनों टापरों ने 2018 में लव मैरिज की थी। उस समय पर ही अखिल भारत हिंदू महासभा मेरठ ने वह हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने इसका खुलकर विरोध किया था। उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि किस तरीके से आईएएस आईपीएस अधिकारी की पढ़ाई करने वाले पढ़े लिखे लोग भी महिलाओं का शोषण करते हैं। ऐसे लोग का हिन्दू महासभा विरोध करती है। आज तक हिन्दू महासभा के लोग ही हिंदू धर्म को बचाने के लिए गैर समुदाय के लोगों से बचा रहे हैं।