Rohit Sharma reveals what reaction of Suryakumar Yadav after India rejection| Oneindia Sports

Views 15

After being overlooked for a spot in the Indian team for the upcoming tour of Austalia, Suryakumar showed immaculate focus and determination to continue piling up more runs for MI. Rohit Sharma, in conversation with PTI, revealed the conversation Surya had with him after the Board of Control for Cricket in India (BCCI) selection committee overlooked him once again. “We were sitting in our team room and I could feel he was dejected. But I didn’t go and speak to him. It was he who came up and said, ‘Don’t worry I will get over it and win the matches for MI’,” Rohit revealed.

सूर्यकुमार यादव, भारतीय क्रिकेट के लिहाज से हॉट टॉपिक बने हुए हैं. सूर्यकुमार यादव लगातार कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिले. पर ऐसा अब तक हुआ नहीं है. हमेशा इस खिलाड़ी को इग्नोर किया गया है. आईपीएल के दौरान जब टीम का चयन हो रहा था. तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे से ही सूर्यकुमार यादव का नाम गायब था. इसके बाद सूर्यकुमार यादव को लेकर सोशल मिडिया पर खूब हंगामा हुआ. फिर आरसीबी के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर सूर्यकुमार यादव ने चर्चा को और जोर कर दिया. टीम इंडिया में न चुने जाने के बाद सूर्यकुमार यादव काफी निराश भी थे. और लगातार दरवाजा तोड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं. पर जब सूर्यकुमार यादव का सेलेक्शन नहीं हुआ था. तो कैसा माहौल था? मुंबई की ड्रेसिंग रूम में क्या कुछ हुआ था? इस पर सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.


#SuryakumarYadav #RohitSharma #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS