While the People’s Liberation Army (PLA) propaganda machinery has reported frying of Indian troops by futuristic energy weapons on August 29 in East Ladakh, the Indian Army has dug into Chinese warfare manuals and deployed “tunnel defences” to pre-empt any further transgressions from the adversary.
पूर्वी लद्दाख में महीनों से चल रहे तनावपूर्ण माहौल को शांत करने के लिए भारत-चीन लगातार बैठकें कर रहे हैं तो वहीं, चीनी मीडिया प्रोपेगेंडा फैलाने से भी पीछे नहीं हट रही है। हाल ही में लद्दाख में झड़प के दौरान चीनी मीडिया ने माइक्रोवेव हथियारों के इस्तेमाल की फर्जी कहानी गढ़ी थी। चीन के इतिहास को देखते हुए भारतीय सेना अभी भी कोई कोताही नहीं बरत रही और पूर्वी लद्दाख के डिस-एंगेजमेंट प्रोसेस को बहुत ध्यान से देख रही है।
#IndiaChinaStandoff #TunnelDefense #OneindiaHindi