कानपुर। रेलवे स्टेशन कानपुर के तत्वाधान में दिनांक 14 नवंबर 2020 से 22 नवंबर 2020 तक चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है| जिसके समापन पर आज बाल यौन शोषण के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से बच्चों के बीच बालिका सुरक्षा विषयक सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर किया गया जिसमें 30 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर डांस कर उपस्थित लोगों को बालिका सुरक्षा का संदेश दिया। रेलवे चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को संदेश देने एवं स्कूली बच्चों को बाल यौन शोषण के प्रति सक्रिय करने के उद्देश्य से किया गया। जिसमें बच्चों को बताया गया कि समाज में बड़े रही बालिकाओं के प्रति शोषण की घटनाओं का हमें विरोध करना चाहिए एवं बाल यौन शोषण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कराकर बाल यौन शोषण मुक्त समाज की संकल्पना करना चाहिए।