Corona virus infection is causing havoc all over the world. At the same time, this epidemic has created panic in America. The eyes of the world, which have been disturbed after the Corona epidemic, are now on the Corona vaccine, meanwhile, there is great news from the US on the Corona vaccine on Sunday. It has been reported from the White House that the Covid-19 vaccination program may begin in the US from 11 or 12 December.
कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। वहीं इस महामारी ने अमेरिका में तो आतंक मचा दिया है। कोरोना महामारी के बाद अस्त-व्यस्त हुई दुनिया की नजरें अब कोरोना वैक्सीन पर हैं,इस बीच रविवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर अमेरिका से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया है कि अमेरिका में 11 या 12 दिसंबर से Covid-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो सकता है।
#Coronavirus #Covid19 #CoronaVaccine