सीएम शिवराज द्वारा एंटी माफिया अभियान को हरी झंडी देने के बाद से ही लगातार आर्थिक राजधानी इंदौर में जिला प्रशासन द्वारा एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज छठवें दिन भी निगम की टीम ने मोर्चा संभाला और शहर के पश्चिमी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर रवि काला के अवैध निर्माण को जमींदोज किया। बता दें कि रवि काला क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई केस दर्ज है। आज जब निगम का अमला अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचा तो रवि काला के परिवार की महिलाओं ने कार्रवाई का विरोध किया और निगम की टीम से कार्रवाई रोकने की गुहार भी लगाई, लेकिन प्रशासन द्वारा गुंडों और माफियाओं को सबक सिखाने के लिए उनकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ने की कार्रवाई जारी रही। निगम के अमले ने हरसिद्धि क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए रवि काला के अवैध निर्माण को जमीन दोज कर दिया।