देवउठनी एकादशी से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने के कारण विवाह समारोह की अनुमति इंदौर में अनिवार्य कर दी गई है। यही अनुमति लेने के लिए सोमवार को इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान लंबी लाइन लगाना पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नही दिखाई दी। शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद भी प्रशासन के द्वार पर यह लंबी कतार (लापरवाही) आखिर शहरवासियों को क्या संदेश देंगी।