आगर के गांधी उपवन में महिलाओं ने आंवला नवमी पर आंवले के वृक्ष के नीचे आंवले के फल रखकर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर पूजा पाठ की गई। बता दें कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की तिथि को आंवला नवमी मनाई जाती है| इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा-अर्चना की जाती है| हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, आंवले के वृक्ष में भगवान विष्णु और शिवजी वास करते हैं| इसलिए इस दिन आंवले की पूजा करने से आरोग्यता और सुख-समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है|