लखीमपुर खीरी- अवैध एवं मिलावटी शराब के कारण होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी शेलेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विजय ढुल अवैध शराब की बिक्री रोकने को छापे मार रहे हैं। दोनों अफसरों ने पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम के साथ शराब की दुकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने शहर में कई दुकानों पर छापे मारे। यहां शराब के स्टाक की जांच की। हालांकि, जांच के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं मिली। मानक के अनुसार शराब का स्टाक मिला। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अनुज्ञापियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में दुकान से मिलावटी या अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए।