On the first day of the Bihar Legislative Assembly session in Patna, JD(U) MLC Sanjay Kumar Jha and Devesh Chandra Thakur arrived in a vintage car saying the act is their contribution towards the pollution-free state, ANI reported."CM has resolved to make Bihar a pollution-free state. We're doing this in line with the resolution," Thakur told the media. Watch video,
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सोमवार से विधानसभा सत्र का आगाज हो गया है. सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा परिसर में कई नेता एकदम अलग अंदाज में सदन पहुंचे. एक-एक करके सभी नेताओं का सदन में स्वागत किया गया. इस दौरान जेडीयू के एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर और संजय झा जब सदन पहुंचे तो हर किसी की निगाहें उनके पर थीं. दरअसल, ये दोनों नेता विंटेज कार से विधानसभा पहुंचे. जानिए क्या है वजह ?
#BiharAssembly #JDUMLC #VintageCar