शराब मामले को लेकर एसपी ने कही यह बात
#Sarab mamle ko lekar #Sp ne kahi yah baat
प्रतापगढ़ में सरकारी ठेकों पर बिकती है अवैध शराब, शराब माफिया प्रतिवर्ष लगा रहे है करोड़ो रुपयों के राजस्व का चूना। नेताओ आबकारी विभाग व पुलिस के संरक्षण में होता है अवैध शराब का खेल। जेठवारा थाने के डेरवा बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान से 12 लाख की तस्करी कर लाई गई शराब बरामद। स्थानीय पुलिस की संलिप्तता हुई उजागर तो चौकी इंचार्ज डेरवा को एसपी ने किया निलंबित। पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद जेठवारा थाना इलाके के डेरवा बाजार में के पास गोदाम से छापेमारी के दौरान बरामद हुई हरियाणा की बनी हुई अबैध शराब बरामद हुई । पुलिस अधीक्षक की माने तो अवैध शराब की कीमत बारह लाख रूपये है।जिसमे 147 पेटी अंग्रेजी शराब व 10 पेटी देशी शराब बरामद की गई । साथ ही अभय सिंह व शनि श्रीवास्तव को मौके से गिरफ्तार किया गया ।