Snowfall has started in Jammu and Kashmir, Himachal and Uttarakhand. After the fresh snowfall today, the high mountain range of Pir Panjal is covered in a sheet of snow. Which led to a heavenly view on the earth. Snow was seen everywhere on the mountains. And heavy snowfall was seen. Explain that the minimum temperature here is -13 ° C.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर शुरु हो गया है। आज ताजा बर्फबारी होने के बाद पीर पंजाल की ऊंची पर्वत श्रृंखला बर्फ की चादर में ढक गई है। जिससे धरती पर स्वर्ग जैसा नजारा देखने को मिला। पहाड़ों पर चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आई। और भारी बर्फबारी देखने को मिली। बता दें कि यहां न्यूनतम तापमान -13 डिग्री सेल्सियस रहता है।
#India #JammuandKashmir #Snowfall #SnowinKashmir #KashmirNews