प्रयागराज। चाका के पूर्व ब्लाक प्रमुख और नैनी थाने के हिस्ट्रीशीटर दिलीप मिश्रा की अवैध तीन मंजिरा इमारत को जमींदोज कर दिया गया। अवैध निर्माण को जमींदोज करने की कार्रवाई सोमवार (23 नवंबर) को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने की है। बता दें कि पीडीए की कार्रवाई के दौरान दिलीप मिश्रा के कथित रिश्तेदार नवनील मिश्रा पिस्टल लेकर पहुंचा गया। वो यहां मौजूद अधिकारियों से बहस करने लगा। इस दौरान पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए नवनील मिश्रा को हिरासत में ले लिया। साथ ही उसकी लाइसेंसी पिस्टल जप्त कर ली।