शिमला। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू के बाद अब हिमाचल प्रदेश के भी चार जिलों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। सोमवार को राज्य सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कोरोना की रोकथाम से संबंधित कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें राज्य के 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा भी अहम फैसला था।