अयोध्या की पंचकोशी परिक्रमा कल 25 नवम्बर सुबह 4:29 से होगी शुरू। 6:15 पर सायंकाल होगी समाप्त देवोत्थानी एकादशी पर की जाती है अयोध्या में पंचकोशी परिक्रमा।अयोध्या के संतो की अपील घरों पर तुलसी के पौधे ,आसपास के मंदिर और दीपक जलाकर परिक्रमा का फल प्राप्त करें। कोविड 19 बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बाहरी लोग अयोध्या आने से बचे।अयोध्या के संत महंत श्रद्धालुओं के लिए करेंगे परिक्रमा।होगा श्री राम नाम संकीर्तन जप और अनुष्ठान।5 कोशी परिक्रमा के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया।