शामली के कांधला कस्बे के रेलवे रोड पर एक्सिस एटीएम में रुपए निकालने के लिए आए एक युवक का अज्ञात ठग ने एटीएम बदलकर 11 हजार रुपए की नकदी निकाल ली| पीड़ित ने थाने पहुंचकर अज्ञात ठग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव सुनना निवासी समीर ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने दोस्त का एटीएम लेकर कस्बे के रेलवे रोड स्थित एक्सिस बैंक से रुपए निकालने के लिए आया था। तभी एटीएम में खड़े एक युवक ने धोखे से उसका एटीएम बदल लिया और मौके से फरार हो गया। अज्ञात ठगने कस्बा एलम के एसबीआई एटीएम से उसके खाते से 11 हजार रुपए की नकदी निकाल ली। पीड़ित ने बुधवार को थाने पहुंचकर अज्ञात ठग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर अज्ञात ठग की तलाश शुरू कर दी है।