साल भर की शादी के बाद दिया ट्रिपल तलाक

Patrika 2020-11-26

Views 12

उत्तर प्रदेश के अमेठी में ट्रिपल तलाक का मामला प्रकाश में आया है़। दहेज की मांग पूरी नही होने पर एक पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया है। साल भर पूर्व हुई शादी के बाद ट्रिपल तलाक का शिकार हुई पीड़िता परिजनों के साथ जगदीशपुर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराया।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि करीब जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की रहने वाली सफिया बानो की शादी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के माहेमऊ के रहने वाले मोहम्मद मुस्लिम से हुई थी। सफिया के पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी दिये थे, लेकिन पति ने 5 लाख रुपए की मांग किया। रकम नही मिलने पर उसने तलाक दे दिया। पीड़िता ने बताया कि साल 2019 में हमारी शादी हुई थी और पापा ने सब कुछ दे दिया था लेकिन उन लोगों की 5 लाख रुपये की मांग थी इसलिए मुझे आए दिन मारते पीटते थे लेकिन पिछले 4-5 दिन से हमें खाना भी नहीं दे रहे थे। मंगलवार यानी 24 नवंबर को हमें तीन तलाक दे दिए है।

मुसाफिरखाना क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव की रहने वाली पीड़िता द्वारा एक लिखित तहरीर मिली है। उसने आरोप लगाया है़ कि मेरे ससुरालीजन लगातार परेशान कर रहे थे और मेरी शादी साल 2019 में हुई थी लेकिन हर समय दहेज की मांग कर रहे थे और मांग पूरी ना होने पर मेरे साथ अत्याचार किया जा रहा था। 24 नवंबर 2020 को मुझे तीन तलाक दे दिए। उसे लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS