Puducherry में तूफान निवार ने मचाई तबाही, बाढ़ जैसे हालात

Webdunia 2020-11-26

Views 51

देश में कोरोनावायरस के 44,489 नए मामले
भारत में कोविड-19 के 44,489 नए मामले सामने आए... देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 92,66,706 हो गए... वहीं 524 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,35,223 हो गई... देश में अभी 4,52,344 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है... 86,79,138 लोग संक्रमण मुक्त...

2. पुडुचेरी के तट के पास से गुजरा ‘निवार’
बेहद भीषण चक्रवाती तूफान ‘निवार’ 25 नवंबर की रात साढ़े 11 बजे से 26 नवंबर तड़के ढाई बजे पुडुचेरी के पास एक तट से गुजरा...तूफान की वजह से कई क्षेत्रों में भारी बारिश... तमिलनाडु और पुडुचेरी के अधिकारियों ने तूफान से पैदा होने वाली स्थितियों से निपटने के लिए पहले ही कई एहतियाती कदम उठाए हैं...

3. निवार से पुड्डुचेरी में तबाही
चक्रवाती तूफान निवार ने पुड्डुचेरी में भारी तबाही मचाई... इसके कारण कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए... पुड्डेचेरी के एझिल नगर, वेंकट नगर, बालाजी नगर सहित अन्य निचले क्षेत्रों में बाढ़ आ गई... कुछ घरों में पानी भर गया है, जिसके कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं...


4. कमजोर होकर भीषण चक्रवात में हुआ तब्दील निवार
मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट कर कहा, बेहद भीषण चक्रवाती तूफान निवार कमजोर होकर भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है... तटीय इलाकों से एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है... एहतियाती तौर पर बिजली भी काट दी गई है...

5. महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन
महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन... पिछले लंबे समय से वे कोकीन की लत और मोटापे से जुड़ी कई परेशानियों से जूझ रहे थे... हार्ट अटैक से हुआ निधन... शोक में डूबा खेल जगत... अर्जेंटीना में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक...

6. किसानों का दिल्ली चलो मार्च
केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों का ‘दिल्ली चलो मार्च’... दिल्ली से सटी सीमाओं पर सुरक्षा सख्त... पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ भी तैनात, ड्रोन से नजर... दोपहर 2 बजे तक दिल्ली से बाहर नहीं चलेगी मेट्रो...

7. मजदूर संघों की हड़ताल का बैंकिंग सेवाओं पर असर
मजदूर संघों की एक दिन की हड़ताल में बैंक कर्मचारी संगठनों के शामिल होने से गुरुवार को देश भर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है...

इस हड़ताल में सार्वजनिक, निजी और कुछ विदेशी बैंकों के चार लाख से अधिक कर्मचारी शामिल हो सकते हैं...

8. अमित शाह का मुंबई हमले में शहीदों को नमन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मुंबई आंतकवादी हमले की 12 वीं बरसी पर इस हमले में आतंकियों का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी... कहा- राष्ट्र उनकी वीरता और बलिदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा...

9. मेरठ में शादी समारोह पर पुलिस का पहरा
मेरठ में शादी समारोह पर पुलिस का पहरा, शादी में नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज... विवाह समारोह के लिए सिर्फ 50 लोगों की अनुमति ली गई थी... पुलिस ने छापा मारकर दुल्हन-दूल्हा पक्ष और भवन मालिक पर महामारी अधिनियम की धाराओं में दर्ज किया मुकदमा...

10. भाजपा नेता दिलीप घोष के काफिले पर हमला
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला... काफिले में शामिल कार का आगे का शीशा क्षतिग्रस्त... भाजपा का आरोप, तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने किया हमला...पार्टी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत... वहीं तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों से इनकार किया...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS