India begin their tour of Australia with a three-match One-day International series starting November 27 with the first ODI at the iconic Sydney Cricket Ground. The hosts will have the opportunity to settle scores with the visiting Indians, who had beaten them in an ODI series in India at the start of the year.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ 27 नवंबर यानी कल से होने जा रहा है। पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़े थे तब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था लेकिन याद रहे की उस ऑस्ट्रेलियाई टीम और अब की टीम में काफी अंतर है। उस वक्त टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ नहीं थे लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दोनों की मौजूदगी में काफी ज्यादा घातक नज़र आ रही है। अगर बात पिछले सीरीज की करें तो टीम इंडिया के साथ उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद थे और उन्होंने उस वक्त तीनों ही मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली थी।
#INDvsAUS #MSDhoni #ViratKohli