दिल्ली दंगों (Delhi Riots) को लेकर चांद बाग (Chand Bagh) में हुई हिंसा के मोस्ट वांटेड आरोपियों की तस्वीरें दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जारी की है. नार्थ ईस्ट हिंसा मामले के इन 20 गुनहगारों का सुराग देने वालों को पुलिस ने इनाम देने का ऐलान किया है. 24 फरवरी को दिल्ली के चांद बाग इलाके में दंगाइयों की भीड़ ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल (Head Constable Ratan Lal Murder) की हत्या कर दी थी. गौरतलब है कि ये 20 दंगाई भी चांद बाग में हुई हिंसा में शामिल थे#delhiriots #Chandbaghmostwanted #Delhipolice