गुजरात के राजकोट जिले में गुरुवार रात एक कोविड अस्पताल में भीषण आग लग गई. इस हादसे में कुल छह लोगों की झुलस कर मौत हो गई. राजकोट स्थित शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में सबसे पहले आग लगी थी. कोविड अस्पताल होने की वजह से आईसीयू में कुल 11 मरीज भर्ती थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य मरीज की मौत हुई है.#Gujaratfire #RajkotCovidhospitalfire #Covid19