लखनऊ- सीतापुर हाइवे पर भयानक सड़क हादसा, अनियंत्रित बस डिवाइडर तोड़ती हुई पलटी। लखनऊ से सीतापुर जा रही कैसरबाग डिपो की बस इटौंजा में टोल के पास हुई अनियंत्रित। बस में सवार 35 यात्रियों में से दस लोग घायल, बस हाइवे के दूसरे साइड लखीमपुर से कानपुर तिलक समारोह में शामिल होने जा रही कार से टकराई। कार से टकराने के बाद बस हाइवे किनारे खाई में पलटी। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को बाहर निकलवाया गया। सीतापुर हाइवे पर इटौंजा थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा।