Ahead of the opening one-dayer of the series between Team India and hosts Australia, players from both sides took part in a Barefoot Circle to acknowledge Australia’s First Nations people, who were the traditional owners of the land, and also pay their respects to the country.
टॉस से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने देशज निवासियों के योगदान को भी खास अंदाज में सम्मान दिया। खिलाड़ी बिना जूतों के यानी नंगे पैर ही मैदान पर घेरा बनाकर खड़े थे। मकसद राष्ट्र के मूल निवासियों को धन्यवाद देना था, जिनका वहां की धरती पर मौलिक अधिकार है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी डीन जोंस को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
#INDvsAUS #1stODI #BareFoot