तिलक समारोह में भोजन करना पड़ा भारी, फूड प्वाइजनिंग से दो दर्जन लोग बीमार

Patrika 2020-11-27

Views 7

मांगलिक कार्यक्रम उस वक्त मातम कार्यक्रम में बदल गया जब कार्यक्रम में भोजन करने वाले लोग बीमार हो गए । फ़ूड प्वाइजनिंग से हुई इस बीमारी से एक नौ वर्षीय ब बच्ची की दुखद मृत्यु हो गयी । अचानक बीमार लोगों का इलाज करने पहुँची मेडिकल की टीम ने भोजन के शिकार दो दर्जन से अधिक लोगों का उपचार किया ।


बाराबंकी के थाना रामनगर इलाके के सेमराय गाँव में हुए एक तिलक समारोह में भोजन करना लोगों को उस समय भारी पड़ गया जब एक - एक कर लोग बीमार होने लगे । उल्टी दस्त से परेशान हो रहे लोगों का इलाज कराने पहुँची मेडिकल टीम ने दो दर्जन से अधिक लोगों का उपचार कर उन्हें खतरे से बाहर निकाला । इलाज के दौरान एक नौ वर्षीय बच्ची की दुखद मृत्यु हो गयी लेकिन शेष लोगों को स्वास्थ्य लाभ मेडिकल टीम ने प्रदान किया ।

मृतक बेटी के पिता ने बताया कि रात में उनकी बेटी की हालत खराब हुई और उल्टी दस्त शुरू हो गयी । दवा लेने वह रामनगर गए मगर फायदा नही हो पाया और अन्ततः उसकी मृत्यु हो गयी । गाँव में जितने लोग दावत में गए थे हर घर से कोई न कोई बीमार है ।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि रामनगर इलाके के सेमराय गाँव में 24 नवंबर की रात एक तिलक समारोह का आयोजन हुआ था जिसमें 70 - 80 लोगों ने भोजन किया था । जिन लोगों ने भोजन किया था उनमें से कुछ लोग दो दिन बाद बीमार होने लगे और उन्हें उल्टी दस्त शुरू हो गयी । जिलाधिकारी के निर्देश पर मेडिकल की टीम ने गाँव जाकर लोगों का इलाज किया और अब वह स्वस्थ है लेकिन इस फूड प्वाइजनिंग की बीमारी में इलाज के दौरान एक नौ वर्षीय बच्ची की दुखद मृत्यु हो गयी । कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS