India vs Australia : Ishant Sharma out of Test Series, Suspense on Rohit Sharma|वनइंडिया हिंदी

Views 61

India fast bowler Ishant Sharma has been ruled out of the tour to Australia, Board of Control for Cricket in India (BCCI) said in a release on Thursday, November 26. Rohit Sharma, who is recovering from a hamstring injury he sustained during the Indian Premier League (IPL), will be next assessed on December 11. He is rehabilitating at the National Cricket Academy (NCA) in Bengaluru. Rohit's participation in the Test series will be ascertained after the assessment.

आधिकारिक तौर पर इशांत शर्मा टेस्ट सीरिज से बाहर हो चुके हैं. जबकि रोहित शर्मा की फिटनेस के बारे में 11 को पता चलेगा. जी हाँ, 11 दिसम्बर. ये तो तय हो गया है कि अब इशांत शर्मा के बगैर टीम इंडिया टेस्ट सीरिज में खेलने वाली है. जबकि रोहित शर्मा को भी अब मान ही जाइए कि वो टेस्ट सीरिज से बाहर हैं. अगर 11 को रोहित पूरी तरह से फिट हो गए. तो फिर ऑस्ट्रेलिया जाएँगे कब और 14 दिनों का क्वाराइनटिन कब पूरा करेंगे और कब टेस्ट मैच खेलेंगे. चूँकि, रोहित शर्मा पहले ही दो टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई ने अपनी नई प्रेस रिलीज में कहा है कि 11 दिसंबर को वह रोहित की फिटनेस देखेंगे उसके बाद ही वह उनके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर खेलने का निर्णय लेंगे. अगर रोहित 11 दिसंबर को फिट नहीं पाए जाते तो वह पूरी टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.

#RohitSharma #IshantSharma #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS