The Indian Navy said on Friday that a MiG-29K trainer aircraft, which was operating in the Arabian sea, crashed at around 5 pm on Thursday. While one pilot has been rescued, a search operation has been launched for the second pilot who has been missing since last evening.Watch video,
भारतीय नौसैना का एक मिग-29K गुरुवार को हादसे का शिकार हो गया. भारतीय नौ सेना के मुताबिक, गुरुवार शाम को करीब पांच बजे MiG-29K के साथ दुर्घटना हो गई और विमान समंदर में गिर गया. लड़ाकू विमान के एक पायलट को ढूंढ लिया गया है जबकि दूसरे पायलट की तलाश की जा रही है. नेवी के मुताबिक, इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. देखें वीडियो
#MiG29K #MiG29KCrashed #IndianNavy