फर्रुखाबाद देर शाम शराब पीनें के विवाद में युवक के गोली मारकर घायल कर दिया गया।उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसके बाद हालत गंभीर होनें पर उसे रिफर कर दिया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा अली खां निवासी 18 वर्षीय अनमोल तिवारी पुत्र रामजी तिवारी के पेट में गोली लग गयी। घटना की सूचना उसके मोहल्ले के ही युवक विष्णु नें पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद तिकोना चौकी इंचार्ज शिवशंकर तिवारी मौके पर पंहुचे और घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी नें उसका प्राथमिक उपचार किया। जिसके बाद उसे रिफर कर दिया। परिजन उसे लेकर नाला मछरठठा के एक निजी अस्पताल में लेकर पंहुचे । निजी अस्पताल के चिकित्सक नें भी उसकी हालत जादा गंभीर बतायी। घटना नाला मछरठठा की बतायी जा रही है पुलिस नें आरोपी के घर दबिश दी जहाँ पुलिस से आरोपी के परिजनों से नोकझोक हुयी अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और उन्होंने ने बताया की विवाद को लेकर युवक के गोली मारी जिसको जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया जिसकी हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफेर किया मामले की जांच कर दोसी लोगो के ऊपर कारवाही की जाएगी