With the coronavirus refusing to die down, despite multiple waves, lockdowns, social distancing and isolation, the world's only bet at beating the deadliest virus of our times is a vaccine. Thanks to advanced research and technology, we're closer, sooner than expected, to a vaccine candidate. Here's what you should know:
कोरोना वायरस महामारी कोविड-19 के लिए प्रभावी वैक्सीन के जल्दी आने की संभावना प्रबल होती जा रही है क्योंकि अनेकों वैक्सीन की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इस क्रम में कई वैक्सीन टेस्टिंग के शुरुआती फेज में हैं और कई अंतिम फेज में पहुंच चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, पूरी दुनिया में अब तक कुल 5 करोड़ 85 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 14 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
#Coronavirus #Vaccine #OneindiaHindi