लखीमपुर खीरी में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब एक बारात से वापस जा रही बस ने स्कूटी सवार किशोर को रौंद दिया। चौदह साल के धीरू नाम के लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और बस में तोड़फोड़ के साथ आग लगा दी। आग लगते ही हड़कंप मच गया धू-धू होकर बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दमकल की टीम पहुंच कर किसी तरीके से आग पर काबू पाया। 14 वर्षीय धीरू स्कूटी से किसी काम से घर से निकला था लेकिन बस की में चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया फिलहाल में स्थिति नियंत्रण में है स्कूटी सवार बच्चे की मौत हुई थी उससे गुस्साए लोगों ने बस को निशाना बना दिया था।