Thousands of farmers were allowed to enter Delhi on Friday after clashes with the police at the Haryana border this morning. The farmers who are opposing the three central farm laws have been granted permission to hold ‘peaceful protests’ at Nirankari Ground in North-West Delhi. Watch video,
केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ पंजाब से चले किसानों को दिल्ली आने की इजाजत मिल गई है. किसान सिंधु बॉर्डर से दिल्ली आ सकेंगे, इस दौरान पुलिस की टीम उनके साथ ही रहेगी. लेकिन इसके तुरंत बाद किसानों ने सिंधु बॉर्डर पर पथराव शुरू कर दिया. किसान बुराड़ी जाने से इनकार कर रहे हैं. देखें देश दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
#FarmersProtest #FarmersProtestDelhi #DeshDinbhar