पीएम मोदी कल यानि शनिवार को वैक्सीन विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए 3 शहर की यात्रा पर जाएंगे. वे अहमदाबाद में जायडस बॉयोटेक पार्क (Zydus Biotech Park), हैदराबाद में भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) का दौरा करेंगे.
#PMModi #Corona #Coronavaccine