Kannauj : घर में सो रहे शिक्षक की मृत्यु, मर्डर का आरोप

Patrika 2020-11-28

Views 10

कन्नौज जिले में घर के अंदर ही एक युवक का अस्त-व्यस्त हालत में शव पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है तो वहीं परिजनों ने मृतक की पत्नी पर ही शक की आशंका में हत्या का आरोप लगाया है।
कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के नगरिया तालपार मोहल्ले में नगरिया तालपार मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय इन्द्रपाल सिंह पुत्र श्रीकृष्ण भाउलपुर में विद्यालय चलाते हैं, जबकि उनकी पत्नी सीमा देवी प्राथमिक विद्यालय चिकनपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। रात के समय पत्नी और बच्चों के साथ इन्द्रपाल सिंह घर पर ही थे। शुक्रवार सुबह कमरे में उनका शव अस्त-व्यस्त हालत में बेड से नीचे पड़ा मिला। मामले की सूचना मिलते ही सौरिख थाना प्रभारी निरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर फोरेंसिक टीम भी बुला ली। घटना के साक्ष्य एकत्र किए जा रहे है।
इस मामले को लेकर मृतक इन्द्रपाल सिंह के परिजनों ने उनकी पत्नी पर ही हत्या की आशंका जाहिर की है। फिलहाल पुलिस आरोपों के आधार पर हर बिंदु की पड़ताल कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच सम्बन्ध अच्छे नहीं रहते थे। कुछ दिन पहले मृतक की पत्नी अपने रिश्तेदार प्रेमी के साथ चली गई थी। मृतक की पत्नी ने पति की मौत की जानकारी सुबह होने पर पड़ोसियों को दी, जिसमें उसने बताया था कि रात में पति के साथ उसका झगड़ा हुआ था। जिसके बाद सुबह पति का शव पड़ा मिला। एसपी ने बताया कि घटनास्थल पर शराब की एक बोतल टूटी पड़ी मिली। जिस बोतल से इन्द्रपाल के सिर और प्रहार किया गया था। इस मामले में मृतक के पिता श्रीकृष्ण ने उसकी पत्नी व उसके कथित प्रेमी अशोक पाल के अलावा दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। जिस पर कार्यवाही की जा रही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थाना ने बताया कि नगरिया ताल मोहल्ला में यह सौरिख थाना अन्तर्गत यह सुबह साढ़े 6 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली है कि मोहल्ले में किसी व्यक्ति का जो है मृत्यु हो गयी है। इस सूचना पर इंस्पेक्टर ने पहुंचकर मौके का मोआइना किया। जानकारी कि तो पता लगा मृतक इन्द्रपाल जमीन पर मरा हुआ पड़ा है पत्नी पास में है। पूछताछ में पत्नी द्वारा बताया गया कि वह बच्चे को दूध दिलवाने के लिए बगल वाले कमरे में गयी थी उसके बाद वह लौट कर आयी तो वह मरा हुआ पाया गया।। देखिए अभी तक इसमें कहना मुश्किल है। क्योंकि बाॅडी को पंचनामा करने के बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा और तहरीर अभी प्राप्त नही हुई है जैसे ही तहरीर प्राप्त होती है उसी हिसाब से मुकदमा इसमें दर्ज किया जायेगा। सारी चीजें पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसमें क्लीयर होंगी। जैसा मुझे जानकारी मिली है। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिवार वाले इसमें सीधे-सीधे हत्या का आरोप लगा रहे है। जैसा कि हमने बताया कि जो तहरीर मिलेगी वैसा मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा और बांकी विवेचना पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा होगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS